बैंकॉक : थाईलैंड के राजशाही मैदान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा लोकतंत्र के संघर्ष के सम्मान में पट्टिका लगाई गई थी, हालांकि 24 घंटे से कम समय के अंदर इस पट्टिका को हटा दिया गया.
थाईलैंड की पुलिस ने सोमवार को बताया कि सरकारी अधिकारियों ने इस कृत्य को अवैध करार देकर शिकायत दर्ज कराई और पट्टिका सबूत के तौर पर सौंपी गई.
राजधानी बैंकॉक के ऐतिहासिक मैदान सनम लुआंग में रविवार को हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए थे और यह पट्टिका लगाई गई थी. यह दो दिवसीय प्रदर्शन इस साल का सबसे बड़ा प्रदर्शन है और प्रदर्शनकारी नए चुनाव एवं राजशाही में सुधार की मांग कर रहे हैं.