दिल्ली

delhi

मक्का पहुंचने लगे हज यात्री, कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा पालन

By

Published : Jul 17, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:22 PM IST

सऊदी अरब में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के ढील के साथ पवित्र स्थल मक्का में तीर्थयात्रा के लिए मुस्लिम तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मक्का
मक्का

मक्का : मुस्लिम तीर्थयात्री शनिवार को तीर्थयात्रा करने के लिए मक्का पहुंचने लगे हैं. तीर्थयात्रियों को काबा के पवित्र घन के आसपास आगमन तवाफ (परिक्रमा) करते देखा गया.

मक्का पहुंचने लगे हज यात्री

मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्‍का से तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है. इस साल हज यात्रा में शामिल होने के लिए कोरोना वैक्‍सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए उम्र की सीमा 18 से 65 साल तय की गई है.

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष केवल 60,000 तीर्थयात्री यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

सऊदी अरब ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 2021 का हज सीजन केवल घरेलू तीर्थयात्रियों तक सीमित होगा और अधिकतम 60,000 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें :-हज 2021 : तीर्थ यात्रियों के लिए कोविड टीका लगवाना जरूरी

महामारी के आगे प्रसार को रोकने के लिए यह दूसरा हज सीजन है, जिसमें कोई विदेशी तीर्थयात्री नहीं होंगे.

पिछले साल अक्टूबर में सात महीने की नमाज और उमराह का निलंबन हटाए जाने के बाद से 13 मिलियन से अधिक श्रद्धालु मास्क पहने हुए और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मस्जिदों का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details