मनीला : राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीमा नियंत्रण (international border control) को लागू करने के लिए लगाए गए सक्रिय उपायों में से एक है.
फिलीपींस लाैटने वाले 17 लाेगाें में पाया गया डेल्टा वेरिएंट
फिलीपींस (Philippines) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलीपींस ने 17 लौटने वाले फिलिपिनों से लिए गए नमूनों में अधिक पारगम्य डेल्टा वेरिएंट का पता लगाया है, जिनमें से एक नाविक की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश ने शुरुआत में 29 अप्रैल से भारत पर महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.