लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्लेटलेट काउंट में बड़ी गिरावट के बाद 'जीवन के लिए लड़ रहे हैं'. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में तीन बार के पूर्व पीएम के निजी डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी गयी.
शरीफ के प्लेटलेट काउंट में अत्यधिक गिरावट के बाद सोमवार कि रात उन्हें सर्विसेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि शरीफ का प्लेटलेट काउंट 2000 तक गिर गया है.
शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने ट्वीट में कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की स्थिति काफी गंभीर है, वह अपने स्वास्थ्य और जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं.
थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (लो प्लेटलेट काउंट) और NSTEMI (हार्ट अटैक) के बाद किडनी के भी शिथिल पड़ने से हालत और गंभीर हो गयी है. वहीं ब्लड शुगर लेवल काफी कम है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.
शनिवार को भी उपचार के दौरान शरीफ को एंजाइना का दौरा पड़ा. एंजाइना एक प्रकार का छाती का दर्द है, जो हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि कम ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर ने भी पूर्व प्रीमियर की सेहत पर बुरा असर डाला है.