नेपीडॉ : म्यांमार में तख्तापलट के बाद अब पूर्व स्टेट काउंसर आंग सान सू-ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पार्टी की सूचना समिति के एक सदस्य के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 80 वर्षीय यू विन हितीन सू-ची के बेहद करीबी विश्वासपात्र हैं. उन्हें गुरुवार रात को नेपीडॉ में गिरफ्तार किया गया.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, म्यांमार के पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंत और सू-ची को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून और आयात-निर्यात कानून का उल्लंघन करने के लिए 15 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है.
मिंत और सू-ची को सोमवार सुबह सेना ने देश में तख्तापलट का एलान करने से पहले ही हिरासत में ले लिया था. इसके बाद सेना ने देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी और सत्ता का पूरा नियंत्रण सैन्य कमांडर के हाथों में आ गया.
असैनिक सरकार और सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सोमवार तड़के राष्ट्रपति विन मिंत, स्टेट काउंसलर आंग सान सू-ची और सत्तारूढ़ नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था.