नई दिल्ली : पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही मंदिर के पास रहने वाले करीब 20 हिंदू परिवारों के घरों को भी गिरा दिया गया है. यह मंदिर ल्यारी क्षेत्र में स्थित था.
इलाके के हिंदुओं ने मंदिर के मलबे के पास जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने जांच की और इलाके को सील कर दिया.
पाक मीडिया के अनुसार, ल्यारी के सहायक आयुक्त अब्दुल करीम मेमन ने मंदिर को ध्वस्त करने वाले बिल्डर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना कि बिल्डर ने कथित रूप से मंदिर के आसपास की जमीन खरीदी थी और वहां आवासीय परिसर का निर्माण करना चाहता था. हालांकि उसने हिंदुओं से वादा किया था कि वह मंदिर को कुछ नहीं होने देगा, लेकिन उसने कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच मंदिर के साथ हिंदुओं के घरों को भी ध्वस्त कर दिया.
स्थानीय निवासी हर्ष ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान किसी को भी मंदिर में जाने की अनुमति नहीं थी. उसने (बिल्डर) स्थिति का फायदा उठाया और हमारे पूजा स्थल को ध्वस्त कर दिया.'