इस्लामाबाद/काबुल : पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने दोनों देशों के बीच उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाने और सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, अग्निशमन अभियान, वायु पूर्वानुमान और हवाईअड्डा प्रबंधन के क्षेत्रों में अफगानिस्तान के विमानन कर्मचारियों को पेशेवर प्रशिक्षण देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई.
अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण करने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की हाल की पाकिस्तान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने बताया कि काबुल और इस्लामाबाद दोनों राजधानियों के बीच हर हफ्ते दस उड़ानें संचालित करने पर भी सहमत हुए. उनमें से दो को बड़े विमानों और बाकी को छोटे विमानों द्वारा संचालित किया जाएगा.