दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान का आरोप- कश्मीरियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा भारत

स्विट्जरलैंड में 24 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में बोलते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है.

शिरीन मजारी
शिरीन मजारी

By

Published : Feb 25, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:40 PM IST

जिनेवा : पाकिस्तान ने मंगलवार को यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स कमीशन (यूएनएचआरसी) में कश्मीर मुद्दे पर हंगामा किया और घाटी में सभी राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं के संचार प्रतिबंधों को तत्काल हटाने की मांग की.

स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर में 24 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में बोलते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है.

मजारी ने कहा कि भारत ने पिछले वर्ष पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को समाप्त कर दिया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया.

बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला था. नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को वास्तविकता स्वीकार करने और भारत विरोधी बयानबाजी रोकने के लिए भी कहा है.

पढ़ें - यूएन ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के 'दो-राष्ट्र समाधान' के समर्थन को दोहराया

पाकिस्तानी मंत्री ने आरोप लगाया कि छह हजार से अधिक कश्मीरी लोग, कार्यकर्ता ... कानून की उचित प्रक्रिया के बिना गिरफ्तार किए गए हैं और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details