दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संघर्ष विराम उल्लंघन : पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक फिर तलब

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को गुरुवार को तलब किया. इस हफ्ते ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया.

etvbahrat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 21, 2020, 8:09 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को गुरुवार को तलब किया. इस हफ्ते में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया.

विदेश कार्यालय ने दावा किया कि बुधवार को चिरीकोट सेक्टर में भारतीय बलों द्वारा अंधाधुंध और बगैर उकसावे की गई गोलीबारी में 45 वर्षीय एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया.

हालांकि, भारतीय थल सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी से लगे दो सेक्टरों के अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की और गोले दागे, जिस पर भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी का यह लगातार पांचवां दिन था.

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन से कहा- पाकिस्तान पर 'अनुचित व उत्पीड़क' कर्ज का बोझ कम हो

वहीं, यह लगातार दूसरे दिन और इस हफ्ते तीसरी बार है, जब भारतीय राजनयिक को पाकिस्तान ने तलब किया है.

इससे पहले पाक विदेश कार्यालय ने भारतीय राजनयिक को सोमवार और बुधवार को तलब किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details