इस्लामाबाद : बलूचिस्तान में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास हुए आतंकवादी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और छह अन्य सैनिक घायल हो गए.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि यह हमला बुधवार को झोब जिले में हुआ जब अर्धसैनिक बल के जवान जिले में सीमा पर बाड़ लगाने की गतिविधि में लगे थे.
बयान में कहा गया, अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने जवाबी कर्रवाई की.