इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र (एनसीओसी) की बैठक में निर्णय लिया गया है कि वैसी गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी, जिनसे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बता दें कि एनसीओसी कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए स्थापित मुख्य राष्ट्रीय निकाय है.
एनसीओसी के प्रमुख नियोजन मंत्री असद उमर ने कहा कि पाबंदियां सख्त करने का निर्णय नये मामलों में वृद्धि के आलोक में लिया गया है, क्योंकि प्रयास करने के बाद भी मामले घट नहीं रहे थे. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज सुबह एनसीओसी की बैठक में हमने उन गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया जिनसे कोविड संक्रमण दर में तेज वृद्धि हो रही थी. प्रांतीय और इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र के प्रशासन को मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन को सख्ती से लागू करने तथा उल्लंघनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'
एनसीओसी के बयान के अनुसार, जिन जिलों में संक्रमण दर आठ फीसद से अधिक है, वहां अधिक प्रभाव वाले कदम उठाये जायेंगे और जहां उनसे कम संक्रमण दर है, वहां वर्तमान पाबंदियां जारी रहेंगी.
वाणिज्यिक गतिविधियां बंद
रेस्तराओं के अंदर खाने-पीने पर रोक लगा दी गयी हैं जबकि उसके बाहर में खाना-पीना रात दस बजे तक खुला रहेगा. रेस्तरां से भोजन ले जाने पर रोक नहीं लगायी गयी है. कम जरूरी सेवाओं के तहत सभी वाणिज्यिक गतिविधियां रात आठ बजे तक बंद हो जाएंगी.
सिनेमा और धर्मस्थलों पर पाबंदी जारी
चारदीवारी के अंदर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक रहेगी, बाहर में 300 तक लोगों के कार्यक्रम में एकत्र होने की इजाजत होगी लेकिन उसके लिए कोविड मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करना होगा. एनसीओसी के अनुसार सिनेमा और धर्मस्थलों पर पाबंदी जारी रहेगी. उसने संपर्क वाले खेलकूद, त्योहार, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों पर पूरी रोक लगा दी है.