दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विदेशी कामगारों के लिए नई स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली शुरू करेगा सिंगापुर

कामगारों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और भविष्य में रोगों के प्रकोप को कम करने के लिए सिंगापुर में नई चिकित्सा प्रणाली शुरू हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

health care system
health care system

By

Published : Jun 30, 2021, 3:54 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर में प्रवासी या विदेशी कामगारों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तथा सक्रिय निगरानी के माध्यम से भविष्य में रोगों के प्रकोप को कम करने के लिए एक नई चिकित्सा प्रणाली शुरू करने की योजना है.

द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, नवंबर 2021 से शुरू होने वाली प्रणाली छह भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित होगी जहां हर क्षेत्र में कम से कम 40 हजार प्रवासी कामगार रहते हैं.

नई प्रणाली के संबंध में मानव संसाधन मंत्रालय ने 28 जून को निविदा संबंधी दस्तावेज जारी किए. इनके मुताबिक, स्वास्थ्य सुविधाएं इस तरह प्रदान की जानी चाहिए कि इनका लाभ उठाने के लिए कोई सांस्कृतिक या भाषाई अवरोध नहीं रहे.

पढ़ें :-युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

इसमें कहा गया है कि इसके लिए प्रवासी कामगारों के गृह देशों से डॉक्टरों को बुलाया जा सकता है तथा अनेक भाषाओं में अनुवाद की व्यवस्था की जा सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details