लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज मेडिकल ट्रीटमेंट के एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुए. शरीफ के साथ उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ और निजी चिकित्सक भी हैं.
शरीफ को इलाज के लिए एक सप्ताह पहले ही लंदन जाना था, लेकिन अधिकारियों ने उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट से नहीं हटाया था. इसलिए उनका टिकट रद्द करा दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह दोहा से एयर एंबुलेंस लाहौर एयरपोर्ट के हज टर्मिनल पर पहुंची. एंबुलेंस में उनकी देखभाल के लिए एक ऑपरेशन थियेटर भी बनाया गया है. इसके साथ ही बोर्ड पर डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की टीम भी मौजूद रहेगी.
सूत्रों से पता चला है कि शरीफ लंदन की चार्ल्सटाउन क्लीनिक में भर्ती होंगे. वहां पर उनके ट्रीटमेंट की सभी व्यवस्था पूरी हो गयी है. शरीफ के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक हवाई अड्डे पर गए थे.
पढ़ें :उच्च न्यायलय ने नवाज शरीफ को इलाज के लिए बाहर जाने की इजाजत दी