कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे को चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिए बुधवार को बधाई देते हुए दोनों देशों के संबंधों के और अधिक मजबूत होने का भरोसा जताया.
मोदी ने राजपक्षे बंधुओं को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं. गोताबाया राजपक्षे ने बुधवार को 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई.
मोदी ने चुनाव में जीत पर राजपक्षे को बधाई दी - महिंदा राजपक्षे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे को चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.
मोदी ने राजपक्षे को बधाई दी
पढ़ें :श्रीलंका में बना नया मंत्रिमंडल, राजपक्षे परिवार के चार सदस्य मंत्री
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजूबत होने का भरोसा जताया है. उन्होंने कि वह कोविड-19 से प्रभावित दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को उबारने समेत कई मुद्दों पर गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.