दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिणी ताइवान : इमारत में आग लगने से 46 की मौत, कई अन्य झुलसे - दक्षिणी ताइवान इमारत में आग

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी. दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं.

इमारत में आग लगने से 14 की मौत
इमारत में आग लगने से 14 की मौत

By

Published : Oct 14, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 6:51 PM IST

ताइपे : दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग जाने से 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 अन्य झुलस गए.

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। आग बेहद भीषण थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं.

इमारत में आग लगने से 14 की मौत

ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 अन्य झुलस गए.

वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ ने पत्रकारों को बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेज दिये गए हैं. वहीं, 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.

ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि सिर्फ अस्पताल में ही होती है.

पढ़ें :-दक्षिणी कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीण मकानों और खेतों को खतरा

दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी.

आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे.

(एपी)

Last Updated : Oct 14, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details