कुआलालंपुर :मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहीम ने देश में नई सरकार के गठन के लिए मंगलवार को नरेश से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने संसद में बहुमत होने का दावा किया था. अनवर ने बताया कि वह सम्राट को सांसदों के अपने समर्थन के पक्ष में 'मजबूत एवं ठोस' दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे, जो उन्हें मौजूदा प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के स्थान पर नई सरकार के गठन की मंजूरी दिलाएगा.
प्रधानमंत्री ने दावे को खारिज कर दिया
शाही महल में करीब एक घंटा व्यतीत करने के बाद जब अनवर इब्राहीम बाहर निकले तो वहां मौजूद संवाददाताओं से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की. उनकी पार्टी ने कहा कि वह एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. दूसरी ओर अनवर के सुधारवादी गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर इस साल मार्च में सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री यासीन ने संसद में बहुमत के उनके दावे को खारिज कर दिया है. यासीन अभी अपने गठबंधन की अंतर्कलह से जूझ रहे हैं.