दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मलेशिया : सरकार गठन की कोशिश कर रहे अनवर ने नरेश से मुलाकात की

मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहीम ने देश में नई सरकार के गठन के लिए मंगलवार को नरेश से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने संसद में बहुमत होने का दावा किया था. प्रधानमंत्री यासीन ने संसद में बहुमत के उनके दावे को खारिज कर दिया है.

malaysia parliament
मलेशिया की संसद

By

Published : Oct 13, 2020, 4:05 PM IST

कुआलालंपुर :मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहीम ने देश में नई सरकार के गठन के लिए मंगलवार को नरेश से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने संसद में बहुमत होने का दावा किया था. अनवर ने बताया कि वह सम्राट को सांसदों के अपने समर्थन के पक्ष में 'मजबूत एवं ठोस' दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे, जो उन्हें मौजूदा प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के स्थान पर नई सरकार के गठन की मंजूरी दिलाएगा.

प्रधानमंत्री ने दावे को खारिज कर दिया

शाही महल में करीब एक घंटा व्यतीत करने के बाद जब अनवर इब्राहीम बाहर निकले तो वहां मौजूद संवाददाताओं से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की. उनकी पार्टी ने कहा कि वह एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. दूसरी ओर अनवर के सुधारवादी गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर इस साल मार्च में सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री यासीन ने संसद में बहुमत के उनके दावे को खारिज कर दिया है. यासीन अभी अपने गठबंधन की अंतर्कलह से जूझ रहे हैं.

सत्ता का भूखा करार दिया

प्रधानमंत्री के गठबंधन के घटक दलों ने अनवर का समर्थन करने से इंकार करते हुए उन्हें सत्ता का भूखा करार दिया है, जो कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष के बीच सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहा है. दूसरी ओर सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ फेलो ओह ई सुन ने कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि अनवर के लिए यह सब सहज और आसान होगा.

आज सब सहज और आसान होगा

अनवर ने घर से निकलने से पहले ट्वीट किया कि उम्मीद है कि आज सब सहज और आसान होगा. इसके साथ ही अनवर ने पत्नी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है. अनवर के गठबंधन की 2018 में जीत हुई थी, लेकिन यासीन की पार्टी के समर्थन वापस लेने से सरकार गिर गई. इस बीच यासीन ने विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बना लिया और मार्च में सरकार का गठन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details