दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके - भूकंप के झटके महसूस किए गए

ताइवान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रविवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ताइवान
ताइवान

By

Published : Oct 24, 2021, 5:20 PM IST

ताइपे : ताइवान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप दोपहर एक बजकर 11 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 11 मिनट) पर आया और इसका केंद्र उत्तर-पूर्वी तट के पास ताइपे से करीब 35 किलोमीटर (22 मील) दूर यिलान शहर के पास था.

ब्यूरो ने बताया कि भूकंप की पहली घटना के कुछ सेकंड बाद 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. ताइपे मेट्रो प्रणाली ने अस्थायी रूप से सेवा निलंबित कर दी है। तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

पढ़ें :चीन: सिचुआन में 6.0 तीव्रता का भूकंप, तीन लोगों की मौत, 60 घायल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details