दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लिबियन नेशनल आर्मी ने मिसराता शहर किए हवाई हमले

खलीफा हफ्तार की अगुवाई में लिबियन नेशनल आर्मी ने मिसराता शहर में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. हमले के बाद पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

हवाई हमले के बाद मिसराता शहर

By

Published : Jul 28, 2019, 3:37 PM IST

लीबियाःखलीफा हफ्तार की अगुवाई में लिबियन नेशनल आर्मी (LNA) ने उत्तर लीबिया के मिसराता शहर में सैन्य ठिकानों पर हमला किया. जिसके बाद पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'LNA वायु सेना ने लीबिया के मिसराता शहर में कई जगहों पर हमला किया .'

पढ़ेंःहांगकांग: सरकार के विरोध में तनाव, प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

2011 की क्रांति के बाद से ही लीबिया में सुरक्षा और राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है.

बता दें कि लीबिया की सत्ता इस समय दो हिस्सों में बंटी हुई है. पहली LNA जो पूर्वी लीबिया पर शासन चलाती है और दूसरी संयुक्त राष्ट्र की समर्थित पार्टी (GNA)गवर्मेंट आफ नेशनल एकार्ट ने त्रिपोली को अपने कब्जे मे ले रखा है.

हाल ही में एलएनए सेना ने संयुक्त राष्ट्र की समर्थित पार्टी जीएनए से राजधानी को लेने के लिए आक्रामक शुरूआत के बाद दोनों सेनाओं के बीच में टकराव देखने को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details