दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बीजिंग: जापानी विदेश मंत्री ने की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात - चीनी विदेश मंत्री वांग यी

जापानी विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की. दोनों के बीच आर्थिक संबंधों पर चर्चा अहम मुद्दा रहा.

विदेश मंत्री तारो कोनो और वांग यी.

By

Published : Apr 14, 2019, 8:28 PM IST

टोक्यो: जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने ये मुलाकात बीजिंग में की. इस मुलाकात का उद्देश्य देश के युवाओं की यात्रा के आदान-प्रदान और आर्थिक संबंधों पर चर्चा करना था.

जापानी और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात.

इस बारे में बात करते हुए वांग ने बताया कि दोनों देशों के बीच एक आपसी सहमती हुई है, जिसे इस वर्ष से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सरकारें अगले पांच सालों के भीतर 30 हजार युवाओं के लिए यात्रा की व्यवस्था करेंगी.

कोनो ने कहा कि बीते कई वर्षों से पूर्वी चीन सागर के द्वीपों को लेकर दोनों देशों के बीच कुछ विवाद था, जो 2018 में पूरी तरह से सुलझ चुका है.

पढ़ें:भारत अमेरिका रिश्ते मजबूत करने के लिए लाया गया विधेयक

उन्होंने कहा कि इसके बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में भी काफी सुधार आया है. उन्होंने बताया कि इसका असर ये है कि दोनों देशों की कंपनियां साथ मिलकर अन्य देश जैसे थाईलैंड में संयुक्त परियोजनाओं पर भी विचार कर रही हैं.

वांग ने कहा कि चीन और जापान को भी शांतिपूर्ण और स्थिर विकास में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने जटिल और गहन रूप से बदलती हुई वैश्विक आर्थिक स्थिति के मद्देनजर ये बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details