दिल्ली

delhi

सीरिया के अहम बंदरगाह पर इजराइल ने दागी मिसाइल, एक माह में दूसरी बार हमला

By

Published : Dec 28, 2021, 12:06 PM IST

सीरिया के सरकारी अल-अखबरिया टीवी की फुटेज में टर्मिनल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा. इसने बताया कि हमले से बंदरगाह के पास आवासीय इमारतों, एक अस्पताल, दुकानों और कुछ पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है. मिसाइल हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सीरिया
सीरिया

दमिश्क : इजराइल ने भूमध्यसागर से मंगलवार तड़के सीरिया के लताकिया बंदरगाह (Syria's Latakia Port) पर मिसाइलें दागीं जिससे एक कंटेनर टर्मिनल में आग लग गई. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. दिसंबर में इस अहम बंदरगाह पर यह ऐसा दूसरा हमला है. इस बंदरगाह पर सीरिया के लिए ज्यादातर आयातित सामान आता है.

सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि लताकिया के पश्चिम से दागी गई इजराइली मिसाइलों (Israel attack) ने बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया, जिससे आग लग गयी और काफी नुकसान पहुंचा. अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी हमले के बाद करीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे.

पढ़ें :राजधानी दमिश्क की ओर छोड़ी गईं इजराइली मिसाइलों को मार गिराया गया : सीरिया

सीरिया के सरकारी अल-अखबरिया टीवी की फुटेज में टर्मिनल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा. इसने बताया कि हमले से बंदरगाह के पास आवासीय इमारतों, एक अस्पताल, दुकानों और कुछ पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है. मिसाइल हमलों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि ऐसा ही एक हमला सात दिसंबर को हुआ था जब इजराइली युद्धक विमानों ने कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया था, जिससे इसमें आग लग गयी थी और धमाके हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details