दमिश्क : इजराइल ने भूमध्यसागर से मंगलवार तड़के सीरिया के लताकिया बंदरगाह (Syria's Latakia Port) पर मिसाइलें दागीं जिससे एक कंटेनर टर्मिनल में आग लग गई. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. दिसंबर में इस अहम बंदरगाह पर यह ऐसा दूसरा हमला है. इस बंदरगाह पर सीरिया के लिए ज्यादातर आयातित सामान आता है.
सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि लताकिया के पश्चिम से दागी गई इजराइली मिसाइलों (Israel attack) ने बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया, जिससे आग लग गयी और काफी नुकसान पहुंचा. अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी हमले के बाद करीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे.
पढ़ें :राजधानी दमिश्क की ओर छोड़ी गईं इजराइली मिसाइलों को मार गिराया गया : सीरिया