दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक ने की अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता की पेशकश - mohammed halbusi

इराकी संसद के अध्यक्ष ने कहा कि अगर बगदाद से कहा गया तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है. ईरान के विदेश मंत्री के दौरे के बाद ये बयान सामने आया है.

मोहमद हलबुसी.

By

Published : May 26, 2019, 10:51 AM IST

बगदाद: इराकी संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अगर बगदाद से कहा गया तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है.

मोहमद हलबुसी का यह बयान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ की दो दिवसीय इराक यात्रा के दौरान आया है. हलबुसी का यह बयान सरकारी टीवी पर प्रसारित हुआ है.

पढ़ें:जून में जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से होगी ट्रंप की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर करने के बाद से ही दोनों देशों (अमेरिका-ईरान) के बीच माहौल तनावपूर्ण है.

इराकी टीवी पर प्रसारित फुटेज में विदेश मंत्रालय के अवर सचिव निजार खैराला ईरानी विदेश मंत्री जरिफ का स्वागत करते दिख रहे हैं.

हलबुसी का कहना है कि अगर हमसे कहा जाता है कि इराक अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details