दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान का दावा - खामी सामने आने के बाद विपरीत दिशा में मुड़ गया था यूक्रेनी विमान - iran on hitting plane of ukraine

यूक्रेन के जेटलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ईरान के अधिकारियों ने कहा कि विमान में समस्या सामने आने के बाद यह विपरीत दिशा में मुड़ गया था. इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) के विमान के उड़ान भरते ही नीचे आने के पीछे क्या कोई साजिश रही. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दुर्घटना के कारणों को लेकर अटकलें नहीं लगाने की चेतावनी दी है. पढे़ं पूरा विवरण....

iran-on-hitting-plane-of-ukraine-
जेटलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 9, 2020, 11:59 PM IST

तेहरान : यूक्रेन के जेटलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ईरान के अधिकारियों ने दावा किया है कि विमान में समस्या सामने आने के बाद यह विपरीत दिशा में मुड़ गया था. इस बीच यूक्रेन के विशेषज्ञ जांच में शामिल हो गए हैं.

कनाडा और अमेरिका ने बुधवार को हुए हादसे के कारण का पता लगाने के लिए पूर्ण जांच की मांग की है. विमान दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी.

अभी इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) के विमान के उड़ान भरते ही नीचे आने के पीछे क्या कोई साजिश रही. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने भी दुर्घटना के कारणों को लेकर अटकलें नहीं लगाने की चेतावनी दी है.

ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर कहा, 'विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुरुआत में पश्चिम की ओर रवाना हुआ, लेकिन समस्या आने के बाद विपरीत दिशा में पलटा और दुर्घटना के समय हवाई अड्डे की तरफ आ रहा था.'

यूक्रेन के विमान ने बुधवार सुबह 6:12 बजे उड़ान भरी थी. विमान ने तेहरान के इमाम खुमेनी एयरपोर्ट से करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भरी. विमान पश्चिम की ओर करीब 8000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच गया था.

पढ़ें :ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

संगठन ने हादसे में जांच में अपने शुरुआती निष्कर्ष में कहा, 'चश्मदीदों के मुताबिक विमान में आग देखी गई, जो तीव्र हो गई.'

संगठन ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुए विमान के ऊपर उड़ान भर रहे दूसरे विमान की सवारियों और अन्य चश्मदीदों से सवाल-जवाब किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में विभिन्न देशों के 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे, जिनमें से 82 ईरानी नागरिक, 63 कनाडाई और 11 यूक्रेन के नागरिक थे.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति मौन रखकर संवेदना प्रकट की.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के करीब 45 विमान विशेषज्ञ और सुरक्षा अधिकारी गुरुवार सुबह तेहरान पहुंचे. वे जांच में शामिल होंगे और दुर्घटनास्थल से ईरानी अधिकारियों द्वारा खोजे गये 'ब्लैक बॉक्सों' से जानकारी जुटाएंगे.

ईरान के नागर विमानन प्रमुख अली आबिदजादेह ने कहा कि ईरान, यूक्रेन के साथ सहयोग करेगा, लेकिन ब्लैक बॉक्सों को अमेरिका नहीं भेजेगा.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान का प्रत्यक्ष रूप से नाम लिए बिना दुर्घटना के कारणों की किसी भी जांच में पूरी तरह सहयोग करने की मांग की.

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार कुछ ही देश ब्लैक बॉक्स से जानकारी जुटाने की काबिलियत रखते हैं, जिनमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका शामिल हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार 'पूरी तरह जांच' सुनिश्चित करेगी और कनाडा के सवालों के जवाब हासिल करेगी.

विदेश मंत्री फ्रांकोइस फिलिप चैंपेन ने गुरुवार को टेलीफोन पर ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ से बात की. कनाडा में बड़ी संख्या में ईरानी मूल के लोग रहते हैं और यूआईए टोरंटो से तेहरान के बीच सस्ती उड़ानों की पेशकश करती है.

ईरान की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन इंटरनेशन एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 अचानक अटक गया, जिसके कारण विमान तेहरान में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीचे गिर गया.

दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की स्थिति चल रही है. अमेरिका ने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी को पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में मार गिराया था.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने देश में गुरुवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और विमान दुर्घटना के पीछे सच का पता लगाने का संकल्प व्यक्त किया.

उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर डाले गए वीडियो संदेश में कहा, 'नौ जनवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details