यरूशलम :इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विट कर कहा कि आज हम भारत का 75वां स्वाधीनता दिवस हमारे भारतीय मित्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मना रहे हैं. उन्होंने ट्विट में भारत के साथ मित्रता और देश की अभूतपूर्व उपलब्धियों की कामना की.
इस मौके पर इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया. इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
सिंगला ने से कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से हम 75वें स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन मनाने के लिए बाध्य हैं और खुश हैं कि समुदाय की सहायता से हम कुछ चीजों का आयोजन कर सके.