दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर इजराइल के पीएम ने दी शुभकामनाएं, बोले- मोदी से मित्रता पर गर्व है हमें - Historic Haifa War Memorial Lit Up With Lights

इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया.

इजराइल के प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
इजराइल के प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 15, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 8:22 AM IST

यरूशलम :इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विट कर कहा कि आज हम भारत का 75वां स्वाधीनता दिवस हमारे भारतीय मित्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मना रहे हैं. उन्होंने ट्विट में भारत के साथ मित्रता और देश की अभूतपूर्व उपलब्धियों की कामना की.

इस मौके पर इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया. इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

सिंगला ने से कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से हम 75वें स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन मनाने के लिए बाध्य हैं और खुश हैं कि समुदाय की सहायता से हम कुछ चीजों का आयोजन कर सके.

भारतीय राजदूत ने कहा कि खास तौर पर नाहल सोरेक में जंक्शन स्टेशन सेमेटरी पर आयोजित कार्यक्रम से हम खुश हैं जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए कई भारतीय सैनिकों का सम्मान करता है. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान हम इजराइल में इस तरह के शेष स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहेंगे.

इसे भी पढ़े-काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट भारत रवाना

हाइफा शहर में टाउन हॉल को रोशनी से सजाया जाएगा. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने 23 सितंबर 1918 को शहर को मुक्त कराने के लिए अपना बलिदान दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 16, 2021, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details