नई दिल्ली : दक्षिण चीन सागर में चीनी सेना की आक्रामकता बढ़ने की पृष्ठभूमि में भारत और वियतनाम के बीच सामरिक संबंध आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को भारत वियतनाम संबंधों के 50 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने ट्वीट किया, 'हमारे राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम भारत-वियतनाम समग्र सामरिक गठजोड़ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम अपने प्रधानमंत्रियों द्वारा स्थापित शांति, समृद्धि एवं लोगों की संयुक्त दृष्टि पर काम करना जारी रखेंगे. '
बता दें कि दिसंबर, 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से वियतनाम (PM Modi Vietnam) के अपने समकक्ष गुयेन जुआन फुक (Vietnam PM Nguyen Xuan Phuc) के साथ शिखर वार्ता की थी, जिसमें दोनों पक्षों ने रक्षा एवं सुरक्षा सहित नौवहन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया था.
वियतनाम, आसियान (ASEAN- Association of Southeast Asian Nations) समूह का एक महत्वपूर्ण देश है और उसका दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है. भारत का दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के क्षेत्र में तेल उत्खनन करने की परियोजनाएं है.