संयुक्त राष्ट्र : डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रयान ने कहा है कि भारत जैसी घनी आबादी कोरोना वायरस का भविष्य तय करेगा. भारत में कोरोना वायरस से लड़ने की जबर्दस्त क्षमता है.
उन्होंने कहा, भारत चीन जैसा अधिक आबादी वाला देश है और घनी आबादी वाले बड़े देशों में जो कुछ भी होता है, उससे कोरोना वायरस का भविष्य तय होगा. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर कोरोना वायरस पर आक्रामक कार्रवाई जारी रखे.