दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने से प्राधिकारियों पर दबाव

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राधिकारियों पर नियमों का पालन करवाने का दबाव भी बढ़ गया है.

corona virus
corona virus

By

Published : Jul 21, 2021, 12:15 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामलों में वृद्धि के बाद प्राधिकारियों पर सामाजिक दूरी के सख्त नियम लागू करने का दबाव बढ़ गया है.

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,784 मामले आए हैं जो महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. नए मामलों को मिला कर, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,82,265 हो गयी है और मृतकों की संख्या 2,060 पर पहुंच गयी है.

पढ़ें :-संक्रमण के नौ महीने बाद रहता है कोविड-19 एंटीबॉडी :अध्ययन

दक्षिण कोरिया में टीकाकरण की धीमी गति, जनता में सतर्कता की कमी और कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के फैलने के बीच पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 से अधिक हो गयी है. ज्यादातर नए मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगर से आए हैं लेकिन अधिकारियों ने हाल में आगाह किया कि यह संक्रमण राजधानी क्षेत्र के बाहर भी फैल रहा है.

प्रधानमंत्री किम बू क्यूम ने संक्रमण के मामलों की नयी संख्या को 'गंभीर' बताया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details