दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील- ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं - कोरोना के चलते ईरान पर प्रतिबंध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान को लेकर कहा है कि पड़ोसी देश कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर लगे प्रतिबंध को हटा देना चाहिए. पढे़ं खबर विस्तार से...

imran-says-ban-on-iran-should-be-lifted
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

By

Published : Mar 21, 2020, 6:01 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए, क्योंकि पड़ोसी देश कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए संघर्ष कर रहा है.

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी द्वारा कोरोना के प्रकोप से निबटने के लिए इमरान खान को लिखकर मदद मांगने के बाद उन्होंने (इमरान) शुक्रवार को यह टिप्पणी की.

पढे़ं :अमेरिका ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए मलेरिया-रोधी दवा को मंजूरी दी : ट्रंप

प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए जोर देकर आग्रह करता हूं. यह बहुत अन्यायपूर्ण है कि वे एक तरफ इतने बड़े प्रकोप से निबट रहे हैं और दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि बलूचिस्तान प्रांत के ताफ्तान में स्थित मुख्य क्रॉसिंग प्वॉइंट के साथ पाकिस्तान 960 किलोमीटर की सीमा ईरान के साथ साझा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details