दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जरदारी ने इमरान को बताया अयोग्य, अज्ञानी और तानाशाह

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने बाग-ए-जिन्ना में प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान 'अयोग्य और अज्ञानी' हैं. इसके साथ ही जरदारी ने इमरान खान को घर जाने की नसीहत भी दे डाली.

Imran Khan
प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना

By

Published : Oct 19, 2020, 1:32 PM IST

कराची :पाकिस्तान में इन दिनों पीएम इमरान खान की काफी मिट्टी पलीद हो रही है. आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का माहौल जारी है. ऐसे में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेताओं ने कराची में आयोजित एक रैली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'अयोग्य और अज्ञानी' बताया. इसके साथ ही उन्होंने इमरान सरकार को तानाशाही शासन से भी बेकार कहा.

बता दें कि, पीडीएम 11 विपक्षी दलों का गठबंधन है. विपक्षी दलों ने 20 सितंबर को पीडीएम का गठन किया था और तीन चरण में सरकार विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की थी. इसके तहत इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश भर में जन सभाएं, प्रदर्शन और रैलियां की जाएंगी. वहीं जनवरी 2021 में इस्लामाबाद के लिए लंबा मार्च निकाला जाएगा.

'अयोग्य,अज्ञानी प्रधानमंत्री को घर जाना होगा'
बता दें कि लाहौर के पास गुजरांवाला में शुक्रवार को पहली रैली निकाली गई थी. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने बाग-ए-जिन्ना में कहा कि अयोग्य और अज्ञानी प्रधानमंत्री को अब घर जाना होगा.

प्रधानमंत्री इमरान खान पर साधा निशाना
जरदारी ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि बड़े से बड़े तानाशाह नहीं टिक पाए 'तो यह कठपुतली कैसे टिक पाएगी?' उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई नई लड़ाई नहीं है, लेकिन यह एक निर्णायक लड़ाई होगी.

200 लोगों की मौत, कई घायल
कारसाज दोहरे बम विस्फोट के 13 साल पूरे होने के दिन यह मार्च निकाला गया. 2007 में हुए इन बम धमाकों में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को निशाना बनाया गया था, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.

रैली में ये हस्तियां भी हुईं शामिल
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और शाहिद खाकान अब्बासी, पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के अध्यक्ष महमूद अचकजाई व जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान भी इस रैली में शामिल हुए.

पढ़ें: बहरीन और इजराइल ने कई प्रमुख समझौतों पर किए हस्ताक्षर

मरियम ने सरकार पर साधा निशाना
पीपीपी ने मोहसिन डावर को भी आमंत्रित किया था, जो पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) के प्रमुख हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सरकार पर विपक्षी नेताओं को 'गद्दार' बताने के लिए निशाना साधा.

फातिमा जिन्ना को भी कहा गया गद्दार
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष ने कहा कि जब जवाब मांगे गए, तो आप कह रहे हैं हम गद्दार हैं. मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना को भी गद्दार कहा गया. उन्होंने कहा कि हमें गद्दार कहकर डराए नहीं, जब आपसे (खान) सवाल किए गए तो आप सेना के पीछे छिप गए.

पढ़ें: बौखलाहट में इमरान ने शरीफ को बताया गीदड़, भारत का भी जिक्र

25 अक्टूबर को क्वेटा में पीडीएम की अगली रैली
मरियम ने कहा कि आप उनका (सेना) इस्तेमाल अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कर रहे हैं. पीडीएम की अगली रैली 25 अक्टूबर को क्वेटा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details