लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि कोई भी शख्स जब अपने जीवन पर कोई आश्वासन नहीं दे सकता तो दूसरे के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकता है. इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बिगड़ती सेहत को लेकर आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इलाज के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही है.
अपके बता दें, 69 वर्षीय शरीफ की, जो 21 अक्टूबर से अस्पताल में हैं, स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका प्लेटलेट काउंट 45,000 से घटकर 20,000 तक गिर गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.
पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में एक समारोह में पीएम ने कहा कि जहां शरीफ भर्ती हैं, वहां शौकत खानम अस्पताल के सीईओ सहित देश के शीर्ष डॉक्टरों को उनके इलाज के लिए भेजा गया है.
पाकिस्तान की एक अदालत ने नवाज शरीफ के जीवन के लिए आश्वस्त करने के लिए कहा, जिसपर खान ने कहा, 'सभी मनुष्य जो कर सकते हैं, वह करने की कोशिश है, और यह हमारी क्षमताओं से परे है कि जब हम अपने स्वयं के जीवन का आश्वासन नहीं दे सकते तो हम किसी और के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकते हैं.