दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में भूकंप से इमारतों-सड़कों को बड़े नुकसान, एक व्यक्ति की मौत

फिलीपींस में भूकंप के बाद हुई क्षति में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. भूकंप के तेज झटके में कई इमारतों, सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है.

6-dot-4-magnitude-quake-hits-manila
फिलीपींस में महसूस किए गए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके

By

Published : Aug 18, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 8:51 PM IST

मनीला :फिलीपींस केतटवर्ती शहर कैटिएगेन में भूकंप के कारण तीन मंजिला एक इमारत ढह गयी. मलबे में दबकर एक पूर्व पुलिसकर्मी की मौत हो गई. बचावकर्मी उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.

आपदा बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मासबाते प्रांत में मंगलवार की सुबह आए भूकंप से कम से कम 25 लोग घायल हो गए . मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रिनो रेवालो ने कहा, 'लोगों को क्षतिग्रस्त मकानों में तुरंत लौटने से बचना चाहिए.'

फिलीपींस में भूकंप से इमारतों सड़कों को बड़े नुकसान

फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था.

रेवालो के मुताबिक, भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है.

कैटिएगेन निवासी इसागानी लिबाटन ने बताया कि वह नाश्ते पर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी धरती में कंपन होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल बाईं ओर झुक गई. उन्होंने बताया, ' मैंने सोचा कि यह पहिए की वजह से है, लेकिन अचानक घरों से भयभीत लोग बाहर निकलने लगे और बिजली चली गई.'

यह भी पढ़ें: फिलीपींस में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, कॉटाबेटो सिटी था केंद्र

गौरतलब है कि फिलीपींस भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. इस क्षेत्र में दुनियाभर में सबसे अधिक भूकंप आते हैं.

इस देश में प्रतिवर्ष 20 तूफान और झंझावात भी आते हैं. इस कारण यह प्राकृतिक आपदा का सामना करने वाली दुनिया की सबसे खतरनाक जगह है.

बता दें कि उत्तरी फिलीपींस में वर्ष 1990 में आए भूकंप में लगभग दो हजार लोग मारे गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई थी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details