हांगकांग : हांगकांग में पुलिस और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों का असर बुधवार को यहां क्रिसमस के त्योहार पर भी देखने को मिला. यहां की चीन समर्थक नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने त्योहार के उत्साह को फीका कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों ने मॉलों और शहर के कई जिलों में प्रदर्शन किए, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
मोंग कोक में पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े. इस इलाके में पिछले छह महीनों में अक्सर झड़पें देखने को मिली हैं.
स्थानीय टीवी पर प्रसारित खबरों के मुताबिक दो मॉलों में पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पें हुई. कई युवा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.