दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग में क्रिसमस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प - हांगकांग में पुलिस प्रदर्शनकारियों में झड़प

हांगकांग में क्रिसमस के त्योहार पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने इन्हें एक जगह से हटाने के लिए मिर्ची गैस और आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

By

Published : Dec 25, 2019, 11:18 PM IST

हांगकांग : हांगकांग में पुलिस और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों का असर बुधवार को यहां क्रिसमस के त्योहार पर भी देखने को मिला. यहां की चीन समर्थक नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने त्योहार के उत्साह को फीका कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने मॉलों और शहर के कई जिलों में प्रदर्शन किए, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

मोंग कोक में पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े. इस इलाके में पिछले छह महीनों में अक्सर झड़पें देखने को मिली हैं.

स्थानीय टीवी पर प्रसारित खबरों के मुताबिक दो मॉलों में पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पें हुई. कई युवा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.

बुधवार को हुई झड़पें क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई झड़पों की तुलना में कम देर तक चली.

पढ़ें :क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार है ईसा मसीह का जन्म स्थान बेथलहम

हांगकांग की चीन समर्थक नेता केरी लाम ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए प्रदर्शनों की बुधवार को फेसबुक पोस्ट में निंदा करते हुए उन्हें लापरवाह और स्वार्थी दंगाई कहा.

हांगकांग में ईसाई धर्म की अच्छी खासी आबादी है, लेकिन इस बार क्रिसमस का त्योहार फीका रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details