इस्लामाबाद : पाकिस्तान में रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए तैयारियां जारी हैं. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के जिन इलाकों में हिन्दू समुदाय के सदस्य अच्छी संख्या में हैं, वहां होली की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं. नौ मार्च को होलिका दहन और दस मार्च को रंग खेला जाना है.
रोजनामा पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हिन्दू समुदाय में पहचान रखने वाले सिंध के ज्योतिष व सामाजिक कार्यकर्ता भगवान दास जेटिया ने उमरकोट नामक स्थान पर कहा कि नौ मार्च को होलिका दहन के मौके पर विशेष पूजा की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली सच्चाई और खुशियों का रंग बिखेरने का पर्व है.
पढ़ें :कोरोना वायरस के फैले कहर से दुबई में होली समारोह रद
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू समाज मुख्य रूप से सिंध में रहता है. प्रांत के उमरकोट, थरपारकर, सांघड़. नवाबशाह, मीरपुर खास. जैकोबाबाद जैसी जगहों पर हिन्दू समुदाय की अच्छी संख्या है और इन सभी जगहों पर होली का जोश दिखेगा.
उधर, टीवी चैनल एआरवाई ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल के हवाले से बताया है कि प्रांत में 9 और 10 मार्च को हिन्दू समुदाय के लिए छुट्टी का एलान किया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी राज्य के लोगों, विशेषकर हिन्दू समुदाय को होली की बधाई दी है. उन्होंने समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग अपने हिन्दू भाई-बहनों के साथ उनके पर्व की खुशियों में शरीक हैं.