हांगकांग: गुरुवार को हांगकांग में हाई स्कूल के छात्रों की एक भीड़ शहर के एक चौराहे पर इकठ्ठी हुई. ताकि वो राजनीतिक सुधारों के लिए सरकार के विरोध के लिए रैली कर सकें.
इस दौरान सैंकड़ों युवकों ने काले कपड़े पहन कर रैली निकाली और जनकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई अन्य समूहों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान उन्होंने ' स्वतंत्र हांगकांग' और ' हमारे समय की क्रांति' जैसे नारे लगाए और शहर के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करने के लिए समूहों में बंटने से पहले कदम बढ़ाने के लिए हांगकांग के बीजिंग समर्थित नेता कैरी लैम को बुलाया.
हांगकांग में विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन कर रही एक छात्र ने कहा कि हम केवल यह आशा करते हैं कि सरकार हमारी इच्छा को समझ सकती है, कि वे हमें जवाब दे सकते हैं और जिस तरह से काम कर रहे हैं उस तथ्य को बदलने के लिए कि हम युवा हैं तब भी हम बाहर आए.
पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
वहीं, प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने कहा कि मैं यहां आई क्योंकि मैं समझती हूं कि हांगकांग में एक छात्र के रूप में हमें हांगकांग के लिए खड़ा होना चाहिए.हाल ही में यहां जो हुआ उसे लेकर, हम अब और चुप नहीं रह सकते.
जबकि एक और अन्य छात्र ने कहा कि जून के बाद से भयानक घटनाएं हो रही हैं और सरकार अभी भी हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. हम वास्तव में उससे नाराज हैं. इसलिए, मैं आज अपनी राय व्यक्त करने के लिए बाहर आता हूं.
प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा था. प्रशासन ने मसौदा विधेयक को 15 जून को वापस ले लिया, और शहर के नेता कैरी लैम ने बाद में इसे रद्द घोषित कर दिया. तभी से प्रदर्शनकारी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं.
बता दें कि पिछले दो महीने से हांगकांग में हिंसक विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं.जिसका नेतृत्व युवा कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों के माध्यम से वो लोग एक अलोकप्रिय प्रत्यर्पण बिल और पूर्ण लोकतंत्र को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. ये प्रदर्शन पिछले लगभग 11 सप्ताह से चल रहा है.