काबुल :अफगानिस्तान के कई राज्यों में आई भीषण बाढ़ में 122 लोगों की मौत हो गई और 147 लोग घायल हो गए. कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी के मुताबिक, अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार रात से ही बाढ़ की वजह से तबाही जारी है.
जहां बाढ़ से तबाही मची है उनमें कपिसा, काबुल, वारदक, पकतिया, खोस्त आदि शामिल है, लेकिन परवन प्रोविंस में सबसे ज्यादा तबाही मची है.