दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 5, 2019, 8:45 PM IST

ETV Bharat / international

आतंकी हाफिज सईद को लाहौर में पसंदीदा स्थान पर नमाज पढ़ने से रोका गया

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान के लाहौर में नमाज का नेतृत्व करने से रोक दिया गया. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद

लाहौर: मुंबई हमलों के सरगना एवं जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को कई बरसों में पहली बार सरकार ने कद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज का नेतृत्व नहीं करने दिया. बता दें, यह उसका पसंदीदा स्थान है.

इसके बाद, सईद ने यहां अपने जौहर कस्बा स्थित आवास के पास एक स्थानीय मस्जिद में नमाज अदा की.

उसके संगठन जेयूडी को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.

इस घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जेयूडी प्रमुख सईद कद्दाफी स्टेडियम में नमाज का नेतृत्व करना चाहता था लेकिन उसे एक दिन पहले (मंगलवार को) पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने ऐसा नहीं करने को कहा था. यदि वह अपनी योजना (ईद की नमाज का नेतृत्व करने) पर आगे बढ़ता है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर सकती है.

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद सईद के पास कोई और विकल्प नहीं था और उसने कद्दाफी स्टेडियम में नमाज का नेतृत्व करने की अपनी योजना रद्द कर दी.
गौरतलब है कि सईद इस स्टेडियम में कई बरसों से ईद और बकरीद की नमाज का नेतृत्व करता आ रहा था. साथ ही, सरकार उसे पुख्ता सुरक्षा भी मुहैया कराती थी.

पढ़ें:पाकिस्तान में हाफिज सईद का साला गिरफ्तार

अतीत में सईद सिर्फ नमाज का नेतृत्व करता था, बल्कि इस तरह के धार्मिक उत्सवों पर इकट्ठी भारी भीड़ के समक्ष खासतौर पर कश्मीर के बारे में अपने विचार भी प्रकट करता था.

मुंबई हमलों के बाद सईद को 10 दिसंबर 2008 संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित कर दिया था. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे. समझा जाता है कि जेयूडी लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन है, जो मुंबई हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details