दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोने का सबसे बड़ा बाथ टब, गिनीज बुक में हुआ दर्ज

जापान के एक रिसॉर्ट ने सोने का सबसे भारी बाथ टब बनवाया है. यह टब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित हो चुका है.

सोने का बाथटब.

By

Published : Apr 29, 2019, 6:52 AM IST

सासेबो:18 कैरेट सोने के बाथटब जिसका वजन 154.2 किलोग्राम है, वह दुनिया का सबसे भारी बाथटब है. इसका नाम गिनीज वर्ड रिकार्ड में भी अंकित हो गया है. ये बाथटब हॉट स्प्रिंग रिसॉर्ट में है. इस बात की जानकारी रिसॉर्ट संचालक ने दी है.

टब की कीमत ¥800 मिलियन बताई जा रही है. बात करें इसकी लंबाई चौड़ाई की तो ये इतना बड़ा है कि इसमें दो व्यक्ति आराम फरमा सकते हैं. इसका व्यास 1.3 मीटर है.

कंपनी का कहना है कि यह सोने का बाथटब दुनिया के अन्य बाथटबों से बेहद अलग और कीमती है. साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ग्राहक इसका आनंद लें और अपनी किस्मत आजमाएं.

गिनीज की सूची में शामिल सोने का बाथ टब

इस टब का निर्माण टोक्यो के एक सुनार ने किया है. इस दौरान रिसॉर्ट में और भी नवीनीकरण के काम जारी थे.

गनीज ने बताया कि बनाया गया यह टब लोगों द्वारा प्रयोग किया जाएगा. साथ ही कहा कि इसका प्रयोग एक बार में चार लोग कर सकते हैं और प्रति घंटे इसके प्रयोग की कीमत ¥5,400 है.

बता दें, ये रिसॉर्ट नमकीन और भूरे रंगे के गर्म पानी के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही इस रिसॉर्ट में अलग-अलग प्रकार के बाथ का इंतेजाम किया गया है और यहां प्राइवेट बाथ भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details