काहिरा :मिस्र के लोगों ने रविवार को देश के संसदीय चुनाव के लिए मतदाताओं ने दूसरे दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया. इस बीच वहां कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल देखने को मिला.
संसद के निचले सदन के लिए मतदान का पहला चरण मिस्र के 27 प्रांतों में से 14 में एक दिन पहले शुरू हुआ था, जिसमें गिजा और एलेक्जेंड्रिया के भूमध्य बंदरगाह शहर शामिल थे.
देश के 13 अन्य प्रांतों में राजधानी काहिरा और सिनाई प्रायद्वीप सहित 7-8 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.
बता दें कि, मिस्र के निचले सदन में कुल 568 सीटें हैं, जिनपर से 4,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से आधी सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां सरकार से जुड़े अधिकारी मजबूत स्थिति में हैं.