दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र सेना ने मार गिराए 47 आतंकी, 5 सैनिकों की भी मौत - मिस्र सेना

मिस्र की सेना ने बताया कि उसने एक सैन्य अभियान के दौरान 47 आतंकवादियों को मार गिराया है. साथ ही सेना ने जानकारी दी कि इसमें सेना के 5 सैनिकों की भी मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 17, 2019, 7:36 PM IST

काहिरा: मिस्र सेना ने एक सैन्य अभियान में 47 आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना के पांच सैनिक भी मारे गए हैं. बता दें, मिस्र सेना सिनाई प्रांत में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ जंग लड़ रही थी. इस बात की जानकारी सेना ने दी.

इस संबंध में सशस्त्र बलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो के अनुसार, उत्तरी और मध्य सिनाई में संदिग्ध आतंकवादियों के पास अलग-अलग हथियार, बंदूकें गोला-बारूद और कई अन्य विस्फोटक सामाग्री प्राप्त हुई है.

गौरतलब है कि मिस्र की सीमाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे व्यापक ऑपरेशन के तहत 158 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अहम बात है कि विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए 385 विस्फोटक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया था, जिन्हें सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया है. बहरहाल, सेना ने इन मौतों और गिरफ्तारी को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. बता दें, सिनाई प्रांत मिस्र के उत्तर-पूर्व में है और IS का गढ़ माना जाता रहा है.

पढ़ें:ISI समर्थित खालिस्तानियों ने ब्रिटिश भारतीयों पर किया हमला

वहीं फरवरी 2018 में मिस्र सेना ने उत्तरी सिनाई क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी ऑपरेशन शुरू किया था. सशस्त्र बलों के अनुसार, इसमें करीब 650 आतंकवादी और लगभग 45 सैनिक अब तक मारे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि मिस्र के राष्ट्रपति ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ काफी ठोस रूप में प्रस्तुत किया है. साथ ही साथ वह उत्पात से ग्रसित इस क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखने के रूप में मजबूत बनकर उभरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details