दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें जारी : जापान

काबुल हवाई अड्डे में आत्मघाती हमले के बाद जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु कातो ने कहा कि जापान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है और घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है.

जापान मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु
जापान मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु

By

Published : Aug 27, 2021, 6:30 PM IST

टोक्यो :जापान ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के बावजूद वह अफगानिस्तान से अपने नागरिकों तथा जापानी एजेंसियों और दूतावास में काम करने वाले अफगानों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु कातो ने संवाददाताओं से कहा कि जापान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है और घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है.

उन्होंने कहा, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति बेहद अस्थिर और अप्रत्याशित है,लेकिन हम जापानी नागरिकों और स्थानीय कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के अभियान को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बाइडेन पर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने का दबाव

जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने गुरूवार को एक बैठक में कहा कि समय सीमा को देखते हुए अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुक्रवार तक पूरा करना होगा.

जापान ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और जापानी दूतावास में काम करने वाले स्थानीय लोगों के अलावा जापान से संबंधित अन्य संगठनों में काम करने वाले लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए चार सैन्य विमान और एक सरकारी विमान को काबुल भेजा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details