टोक्यो :जापान ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के बावजूद वह अफगानिस्तान से अपने नागरिकों तथा जापानी एजेंसियों और दूतावास में काम करने वाले अफगानों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है.
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु कातो ने संवाददाताओं से कहा कि जापान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है और घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है.
उन्होंने कहा, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति बेहद अस्थिर और अप्रत्याशित है,लेकिन हम जापानी नागरिकों और स्थानीय कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के अभियान को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं.