जकार्ता/दिली :दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते की राजधानी दिली से 321 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में कहा कि दो फरवरी को देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र 140 किमी की गहराई में था. फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं सामने आई है.
इंडोनेशिया और तिमोर-लेस्ते में 6.0 तीव्रता का भूकंप - Earthquake in Timor Leste
दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते की राजधानी दिली से 321 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई.
इंडोनेशिया में भूकंप
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, पड़ोसी देश इंडोनेशिया के केपुलावन बारात दया में भी आज सुबह 12:55 बजे 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया.
(ANI)