दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुबई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर दो अक्टूबर तक रोक - एअर इंडिया एक्सप्रेस

दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को दुबई में 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. कोरोना मरीजों को ले जाने के बाद लिया गया फैसला.

उड़ानें 15 दिनों के लिए स्थगित
उड़ानें 15 दिनों के लिए स्थगित

By

Published : Sep 18, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली :दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पिछले कुछ हफ्तों में कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के प्रमाण-पत्र प्राप्त यात्रियों को लाने को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर दो अक्टूबर तक रोक लगा दी है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार, भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है.

एक अधिकारी ने कहा कि एक यात्री के पास दो सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाला प्रमाण-पत्र था और उसने चार सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई उड़ान से यात्रा की थी. इसी तरह की एक अन्य घटना पहले भी हुई थी, जहां एक यात्री ने दुबई के लिए एअर इंडिया की एक अन्य उड़ान से यात्रा की थी.

अधिकारी ने कहा कि इसलिए दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को स्थगित कर दिया है.

इस संबंध में पूछे जाने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि वह यात्रियों को पेश आने वाली मुसीबतों को कम करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है और वह शुक्रवार को भारत से दुबई जाने वाली उड़ानों को शारजाह ले जाने पर विचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details