वॉशिंगटन : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों पड़ोसी देश कठिन परिस्थिति में हैं. अमेरिका भारत और चीन से बात कर रहा है, ताकि उन्हें गंभीर परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद मिल सके क्योंकि दोनों देश संघर्ष पर उतारू हो गए हैं.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर 15 जून को चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद से नई दिल्ली और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एलएसी पर हिंसक झड़प की घटना को लेकर ट्रंप ने ह्वाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'यह बहुत कठिन स्थिति है. हम भारत से बात कर रहे हैं, हम चीन से भी बात कर रहे हैं. वह संघर्ष पर उतर आए हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है. हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.'
बता दें कि भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने कहा था कि हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है.