अलमाती (कजाकिस्तान): गुरुवार को कजाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा किदक्षिणी पश्चिम में एक सैन्य हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.इसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई. मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह घटना बुधवार को रुस निर्मित एमआई-8 में घटी.
हाल ही में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले कासिम जोमार्ट टोकायव ने ट्वीट कर दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है. आपको बता दें कि एमआई-8 विमान को सबसे पहले 1960 के दश्क में बनाया गया था. इनका उपयोग यात्रियों और दूरदराज के इलाकों में आपूर्ति पहुंचाने में किया जाता है.