इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बर्फ के कारण मरने वालों की संख्या 111 तक पहुंच गई. ये मौतें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में बर्फ से संबंधित दुर्घटनाओं और हिमस्खलन की वजह से हुई हैं.
इस बीच, सेना ने राहत कार्य तेज करने के साथ ही देश में खराब मौसम से प्रभावित लोगों की मानवीय आधार पर मदद भी तेज की है.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाक के कब्जे वाले कश्मीर की नीलम घाटी हिमस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. यहां सैंकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है और 73 लोगों की मौत हो गई है.
नीलम घाटी के उपायुक्त रजा महमूद शाहिद के मुताबिक शुरुआती आकलन के मुताबिक 52 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, जबकि 82 अन्य मकानों को नुकसान पहुंचा है.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक बलूचिस्तान में 31 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सियालकोट और पंजाब के अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि मौसम संबंधी घटनाओं में कम से कम 31 लोगों की जान गई है.
पढ़ें : पाकिस्तान में भारी बर्फबारी, बारिश से करीब 75 लोगों की मौत
अखबार के मुताबिक शुक्रवार को फिर से बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद है ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने प्रभावित इलाके में नागरिक प्रशासन की मदद के लिये जवानों और हेलीकॉप्टरों को लगाया है. इसके अलावा रास्तों को खोलने और घाटी के दूर-दराज के इलाके में हेलीकॉप्टरों के जरिये राहत सामग्री भी गिराई जा रही है.