दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन में 2,700 से अधिक की मौत, कम हो रहा वायरस का प्रकोप - कोरोना वायरस

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया. वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई. हालांकि सीओवीआईडी-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप कम हो रहा है.

etvbharat
चीन में कोरोना वायरस

By

Published : Feb 26, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:15 PM IST

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया. वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई. हालांकि सीओवीआईडी-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप कम हो रहा है.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि हुबेई से 52 लोगों की मौत की खबर मिली है और देशभर में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं.

इसमें कहा गया कि मृतक आंकड़ा 2,715 पर पहुंच गया और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 हो गई.

आयोग ने कहा कि मंगलवार को 439 नए संदिग्ध मामलों का पता चला, हालांकि गंभीर मामलों की संख्या में 374 की कमी आई, अब ऐसे मामलों की संख्या घटकर 8,752 रह गई.

कुल 29,745 लोगों को तबियत में सुधार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

आयोग ने कहा कि संक्रमित लोगों के करीबी 6.47 लाख लोगों का पता लगाया गया है और 79,000 से अधिक लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है.

मंगलवार तक हांगकांग में दो लोगों की मौत हुई और 85 मामलों की पुष्टि हुई. मकाऊ में दस मामलों की पुष्टि हुई और ताईवान में 31 मामलों की पुष्टि हुई तथा एक व्यक्ति की मौत हुई.

कोरोना वायरस : यूएई ने ईरान से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हुबेई और वुहान को 23 जनवरी से पूरी तरह से बंद कर रखा है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details