दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 723 हुई - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 723 हो गया है और कुल 34,546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Feb 8, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:38 PM IST

बीजिंग : चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 723 हो गई और कुल 34,546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. इस खतरनाक वायरस का कहर कई दिनों से जारी है, जिसकी वजह से इसने कई लोगों की जान ले ली है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में इस विषाणु के कारण शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 81 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई. इसके अलावा हीलॉन्गजियांग में दो, बीजिंग, हेनान आौर गांन्सु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

आयोग ने बताया कि शुक्रवार को 26 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मकाउ में 10 और ताइवान में 16 मामले दर्ज किए गए.

आयोग ने बताया कि शुक्रवार को कुल 4,214 संदिग्ध मामले सामने आए और 1,280 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए तथा 510 मरीजों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

उसने बताया कि कुल 6,101 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 27,657 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है. 2,050 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

चीन के अलावा भारत समेत 27 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : चीन में मृतकों की संख्या 636 तक पहुंची, 31 हजार से ज्यादा संक्रमित

इस बीच, जापान के पृथक किए गए क्रूज जहाज पर तीन अन्य लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए और इसके साथ ही जहाज में इससे संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.

गौरतलब है कि इससे एक ही दिन पहले जापान ने अपने इस क्रूज पर शुक्रवार को कोरोना वायरस के 41 नये मामले दर्ज किए थे. वहीं, अपने एक लग्जरी जहाज को वापस बुला लिया.

शुक्रवार को 41 मामलों की पुष्टि से पहले 20 संक्रमित यात्रियों को तोक्यो के पास डायमंड प्रिंसेस से उतारा गया. इस जहाज पर करीब 3700 लोगों के सवार होने की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details