दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान में तबाही मचाने के बाद दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान हाइशेन

सोमवार सुबह चक्रवाती तूफान 'हाइशेन' 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्वी तट के नजदीक पहुंच गया. पढ़ें विस्तार से...

cyclone hurricane
चक्रवाती तूफान

By

Published : Sep 7, 2020, 1:07 PM IST

टोक्यो :जापान में लगभग एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आया, जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. लगभग पांच लाख घरों की बिजली गुल हो गई और दक्षिण जापान द्वीपों में 20 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए. यहां तबाही मचाने के बाद तूफान सोमवार को दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ गया.

तूफान गुजर जाने के बाद दक्षिण जापान में यातायात अब भी ठप पड़ा है. बुलेट ट्रेनें निलंबित हैं. सोमवार को भी दक्षिण पश्चिम जापान में आने-जाने वाली घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ता तूफान

पढ़ें:दमन : लॉकडाउन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

तेज बारिश के आसार
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी कि तूफान के उत्तर दिशा में बढ़ने के बावजूद तेज हवाएं चल सकती हैं और तेज बारिश आ सकती है. सोमवार सुबह चक्रवाती तूफान ‘हाइशेन’ 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्वी तट के नजदीक पहुंच गया.

तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details