इस्लामाबाद : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,880 हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है और 130 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
पंजाब में 1,163 मामले सामने आए हैं, वहीं सिंध में 864, खैबर-पखतूनख्वा में 372, बलोचिस्तान में 185, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मंत्रालय ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आंकड़ों में कुछ बदलाव किए हैं.
मंत्रालय ने कहा था कि प्रांत में 383 मामले बताए गए थे. हालांकि, ताजा अपडेट में यह संख्या 372 कर दी गई है.