दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग में शांति भंग हुई, फिर प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प हुई - दंगारोधी पुलिस

हांगकांग पुलिस ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर अचानक प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की, जिसके बाद दंगारोधी पुलिस ने दो शॉपिंग केंद्रों में मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 16, 2019, 12:04 AM IST

हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने रविवार को शहर के मॉलों को लोकतंत्रक समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा निशाने बनाए जाने पर मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया और कई लोगों को गिरफ्तार किया.

प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अचानक प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. उस पर दंगारोधी पुलिस ने दो शॉपिंग केंद्रों में मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की.

घटनास्थल का वीडियो

नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने मैक्सिम के रेस्तराओं में भी तोड़फोड़ की . मैक्सिम कंपनी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर है, क्योंकि मालिक की बेटी ने लोकतंत्र समर्थनकारियों की आलोचना की थी. तीन सप्ताह बाद यह प्रदर्शन फिर हुआ था.

पढ़ें- हांगकांग में फिर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

हांगकांग करीब छह महीने तक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के गिरफ्त में रहा था. उस दौरान पुलिस और कठोर प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details