हांगकांग : जिला परिषद चुनाव में हांगकांग के अभूतपूर्व ढंग से 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. शहर के चुनाव मामलों के आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कई महीनों तक चले विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को अप्रत्याशित संख्या में मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.
हांगकांग के स्थानीय चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान रविवार को हुए स्थानीय चुनाव में 41 लाख 30 हजार पंजीकृत मतदाताओं में से 29 लाख 40 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का यह आंकड़ा 2015 में हुए चुनाव से 47 प्रतिशत से भी अधिक था.
गौरतलब है कि 1999 में चुनावों के शुरू होने के बाद 2015 में पड़े मतों की संख्या अपने आप में एक रिकार्ड थी.
बता दें कि हांगकांग में प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर व्यापक जनाक्रोश है. हालांकि, मतदान करने के लिए 29.40 लाख लोगों का घरों से निकलना एक सकारात्मक संकेत हो सकता है.
पढ़ें : हांगकांग मानवाधिकार विधेयक अमेरिका की संसद में पारित, चीन ने की निंदा
गौरतलब है कि हांगकांग की विधायिका के समक्ष प्रत्यर्पण कानून में बदलाव के लिए 2019 में बिल लाया गया. इसके तहत संदिग्ध लोगों के खिलाफ चीन में ट्रायल चलाना प्रस्तावित है. हालांकि, चीन में प्रताड़ना और अन्यायपूर्ण ट्रायल की आशंका भी जताई जा रही है.
हालांकि, ये विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया जब लोगों ने शहर के नेता और विधायिका के लिए लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग शुरू की. इसके अलावा विरोध प्रदर्शनों को दबाने में पुलिस की कथित बर्बरता की एक स्वतंत्र जांच की भी मांग की जा रही है.